गौतमबुद्धनगर, 30 अगस्त 2025 :
यूपी के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में शनिवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा उपकरण, इंजन टेस्ट फैसिलिटी व ड्रोन निर्माण इकाई का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस खास मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि नोएडा बड़े-बड़े इनोवेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आज टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में सक्रिय होकर ही अपने हित सुरक्षित रख सकते हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज जितने भी बड़े-बड़े इनोवेशन हो रहे हैं, नोएडा हर जगह अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मैंने प्लांट का विजिट करके देखा यहां उन्नत किस्म के भरोसेमंद उपकरण लगे हुए हैं। आज ड्रोन्स का इस्तेमाल, उन जगहों पर भी किया जा रहा है, जहां बड़े बड़े उपकरण नहीं जा सकते। रूस और युक्रेन के बीच के युद्ध में भी, आपको ड्रोन्स का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल देखने को मिल रहा होगा। इसलिए आज के युग में ड्रोन के महत्व को समझना और ड्रोन्स को युद्धनीति में जोड़ना अत्यंत आवश्यक हो गया है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी हम सबने देखा कि जब संकल्प, साहस और विज्ञान एक साथ मिलते हैं, तो असंभव भी संभव हो जाता है। ऑपरेशन सिंदूर, अगर एक तरफ हमारी सेनाओं की वीरता की कहानी है, तो वहीं दूसरी तरफ आत्मनिर्भर भारत और हमारे वैज्ञानिकों व युवाओं के नवाचार की भी कहानी है। मुझे गर्व है कि हमारे सशस्त्र बलों ने इतनी तेजी से हमारे युवाओं और हमारी इंडस्ट्रीज द्वारा बनाए गए इन उपकरणों को अपनाया।
राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन देशों ने ड्रोन टेक्नोलॉजी में निवेश किया, उन्होंने इस क्षेत्र में बड़ी बढ़त हासिल की। वहीं कई देश इस दौड़ में पीछे छूट गए। लेकिन आज रक्षा की दुनिया का सच, एयरक्राफ्ट टेक्नालॉजी और ड्रोन्स पर ही टिका है। यह हम सबके लिए बड़ी ख़ुशी की बात है कि भारत भी इस दिशा में, तेजी से आगे बढ़ रहा है।
पहले हमें ड्रोन्स बाहर से आयात करने पड़ते थे, लेकिन आज हम इसे खुद तैयार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हमेशा यही रहा है, कि हम सब को साथ लेकर चलें, साझा विकास को बढ़ावा दें। लेकिन हमें यह भी समझना होगा, कि भारत को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में और अधिक सक्रिय होना पड़ेगा। यही वह रास्ता है, जिससे हम अपने हित सुरक्षित रख सकते हैं, और विश्व में अपना योगदान दे सकते हैं। मुझे गर्व हुआ, जब मुझे यह बताया गया, कि रेफ़ी एम.फ़ाइबर और DRDO के सहयोग से मात्र 14 महीनों में बने तीन प्रोडक्ट्स आपरेशन सिंदूर में भी शामिल किए गए थे। यह इस बात का प्रमाण है, कि भारत अब तकनीकी दृष्टि से किसी भी देश से पीछे नहीं है।
सीएम बोले…ताकत होगी तो दुनिया नतमस्तक होगी
सीएम योगी ने कहा कि आपके पास ताकत है तो दुनिया आपके सामने नतमस्तक होगी। भारतीय मनीषा कहती है…’शस्त्रेण रक्षिते राष्ट्रे शास्त्र चिंता प्रवर्तते’ यानि, शस्त्र और शास्त्र दोनों में जब बेहतर समन्वय होगा, तब कोई राष्ट्र शक्तिशाली होगा और जब आप शक्तिशाली हैं तो अगला व्यक्ति शांति की अपील करते हुए आपके सामने आएगा।
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 9 ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पहले से कार्यरत हैं। 4 Defence PSUs भी रक्षा क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। यूपी में हम 6 नोड में डिफेंस कॉरिडोर का विकास कर रहे हैं। अब तक 12,500 एकड़ जमीन डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर के लिए अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट में उपलब्ध कराई है।
सीएम ने ब्रह्मोस मिसाइल का केंद्र यूपी की राजधानी लखनऊ में बनाने पर रक्षा मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अब लखनऊ ‘ब्रह्मोस मिसाइल’ के रूप में भी जाना जा रहा है। क्योंकि, लखनऊ की जो मुस्कुराहट है वो तब तक अधूरी थी जब तक वहां से मिसाइल की गूंज दुश्मन के कानों तक न गूंजे। अभी ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन भी किया