Uttrakhand

देहरादून : ऑपरेशन कालनेमि के तहत बहरूपिया युवक गिरफ्तार… युवतियों को प्रेम जाल में फंसाया

देहरादून, 10 अगस्त 2025:

उत्तराखंड पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र से एक शातिर बहरूपिया युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इफराज अहमद लोलू निवासी अनंतनाग, जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। वह वर्तमान में डीबीएस कॉलेज, सेलाकुई, देहरादून में रह रहा था।

पुलिस के अनुसार, इफराज अहमद लंबे समय से अपनी पहचान बदलकर और अमीर व्यक्ति होने का झूठा दावा कर अलग-अलग युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाता था। वह न केवल उन्हें गुमराह करता, बल्कि धोखाधड़ी की गतिविधियों को भी अंजाम देता था।

सीएम धामी के निर्देशों पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान का उद्देश्य उन व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है जो अपनी पहचान छुपाकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं। इसी क्रम में एसएसपी देहरादून अजय सिंह को सूचना मिली कि सेलाकुई में एक युवक झूठी पहचान के सहारे कई लड़कियों से धोखाधड़ी कर रहा है।

पुलिस टीम ने मुखबिर की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। इसके अलावा किरायेदार का सत्यापन न कराने पर मकान मालिक का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button