देहरादून, 22 मई 2025:
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में देहरादून पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने पटेलनगर क्षेत्र में छापेमारी कर पांच संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इनमें एक पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।
पूछताछ के दौरान यह पुष्टि हुई कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं। भारत में अवैध रूप से निवास कर रहे थे। इनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस के मुताबिक भारत सरकार के निर्देशानुसार इन पांचों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया के तहत निष्कासन (डिपोर्टेशन) की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में देशभर में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। देहरादून में भी मंगलवार को इसी तरह की कार्रवाई के तहत बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस का कहना है कि सत्यापन अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।