लखनऊ, 17 अगस्त 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को स्ट्रीट डॉग्स के समर्थन में बड़ा प्रदर्शन हुआ। जानकीपुरम में संचालित “प्यारे पंजे एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन” सहित और पशु प्रेमियों ने ईको गार्डन में मानव श्रृंखला बनाकर और लोहिया चौराहे से 1090 चौराहे तक पैदल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारियों ने “आवारा नहीं, हमारा है” जैसे नारे लगाए और सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्ट्रीट डॉग्स को लेकर दिए गए हालिया अंतरिम आदेश को रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस आदेश के बाद नगर निकायों द्वारा गली के कुत्तों के साथ क्रूरता की जा रही है। यह बेहद अफसोसजनक है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्ट्रीट डॉग्स हमारे दोस्त और सोसायटी के रखवाले हैं। उन्हें कहीं और भेजना समाधान नहीं है। अगर कभी डॉग बाइट की घटना सामने आती है तो वह सबको दिखती है लेकिन रोजाना इन बेजुबानों पर होने वाली क्रूरता नजरअंदाज कर दी जाती है।