मयंक चावला
आगरा, 10 अगस्त 2025 :
यूपी के आगरा जिले में ब्लॉक शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम बड़ोवरा कला डेंगू की चपेट में आ गया है। सौ से अधिक लोग बुखार में तप रहे हैं वहीं 20 से अधिक ग्रामीण हॉस्पिटल में भर्ती है। यहां एक सप्ताह में दो बच्चियों की मौत के बाद चेते स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया है। ग्रामीणों की जांच के साथ गांव की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है।
ब्लॉक शमसाबाद के ग्राम बड़ोवरा कला में डेंगू ने अफरातफरी फैला दी है। यहां रहने वाले मुनिया जादौन के 15 साल की बेटी रागिनी को 30 तारीख को पेट में दर्द शुरू हुआ फिर तेज बुखार आया। परिजनों ने डॉक्टर से इलाज कराया लेकिन फायदा नहीं होने पर उसे आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। पिता का कहना है कि बुखार तो उतर गया लेकिन पेट का दर्द बंद नहीं हुआ तीन दिन पहले उसकी मौत हो गई। दूसरी मौत पांच साल की अन्नु की हुई। उसे भी तेज बुखार आया था। इलाज में दौरान टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो गई। दोनों बच्चियों की मौत से गांव में मातम पसर गया।
अभी भी गांव में करीब 100 से अधिक लोग ऐसे हैं हैं जो बुखार से तप रहे है और करीब 20 से अधिक लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है जहाँ उनका इलाज चल रहा हैं। गांव में डेंगू फैलने की भनक पाकर आनन फानन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाला और कैम्प लगा कर ग्रामीणों की जांच शुरू की गई। जांच में 3 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। जिनका उपचार जारी है। सीएमओ डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने भी गांव का जायजा लिया। उन्होंने कहा गांव में एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग कराई जाएगी।