Uttar Pradesh

विधायक व पत्रकार को हथियारों की फोटो भेजी… गोली मारने की धमकी भी दी, पुलिस ने दबोचा

देवरिया, 22 जून 2025:

यूपी के देवरिया जिले में फोन कर पत्रकार व सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को गोली मारने की धमकी दी गई। पत्रकार को हथियारों की फोटो भेजी गई। पुलिस को धमकी देने वाले का फोन नम्बर देकर एफआईआर दर्ज कराई गई तो पुलिस टीम ने देवरिया के ही एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

देवरिया जिले के बरियारपुर में रहने वाले संतोष विश्वकर्मा ने दो दिन पूर्व कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। पेशे से पत्रकार संतोष का आरोप था कि उन्हें मोबाइल पर एक फोन आया जिसमें उधर से कहा गया कि तुम्हें गोलियों से छलनी कर देंगे। इसके बाद विधायक शलभमणि त्रिपाठी की गाड़ी पर फायरिंग करने और विधायक को भी गोली मारने की बात कही गई। इसके दूसरे दिन उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई।

व्हाट्सएप कॉल पर उधर से फोन करने वाले व्यक्ति ने अशोभनीय बातें की और जमकर अभद्रता की। थोड़ी देर बाद कई हथियारों की फोटो भेजी गई। मामला गम्भीर होते देख चिंतित संतोष विश्वकर्मा ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इसी के साथ धमकी देने वाले का फोन नम्बर उसके द्वारा भेजे गए हथियारों के स्क्रीनशॉट आदि साक्ष्य पुलिस को देकर एफआईआर दर्ज करवाई।

एसपी के निर्देश पर चार टीमें सक्रिय हुईं। पुलिस ने दिए गए फोन नम्बर को सर्विलांस पर लगाया और आरोपी की खोज शुरू कर दी। आखिरकार सफलता मिली और आरोपी रोहित यादव नामक युवक को धर दबोचा। रोहित देवरिया जिले के ग्राम सोनाड़ी थाना भलुअनी क्षेत्र का रहने वाला है। रोहित सोनाड़ी गांव में ही गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button