Lucknow City

बीकेटी में लगी वर्चुअल चौपाल… डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन

उसराना ग्राम पंचायत में हुआ आयोजन, अधिकारियों ने ग्रामवासियों की शिकायतें सुनीं। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए

सौरभ श्रीवास्तव

बख्शी का तालाब (लखनऊ), 8 नवंबर 2025:

राजधानी लखनऊ के विकासखंड बख्शी का तालाब (बीकेटी) अंतर्गत ग्राम पंचायत उसरना में ग्राम चौपाल लगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वर्चुअली जुड़कर ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में ग्राम पंचायतों में इस तरह की चौपालें आयोजित की जाती हैं। ग्राम चौपाल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राजस्व, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, कृषि या किसी अन्य विभाग से जुड़ी समस्याओं का समाधान यहीं ग्राम पंचायत में हो जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी से विकास की गति बढ़ती है और ग्राम चौपाल जैसे कार्यक्रमों से गांवों में नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार होता है।

इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामवासियों की शिकायतें सुनीं व निस्तारण का आश्वासन दिया। चौपाल में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों शिखा सिंह, साहब सिंह और अन्य को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में डीडीओ लखनऊ, डीसी मनरेगा, डीसी डीआरडीए, बीडीओ बीकेटी पूजा पांडे, प्रधान प्रतिनिधि ग्राम उसरना चंद्रिका सिंह, सुनीत सिंह, और पंचायत सचिव अनामिका सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button