
लखनऊ, 18 अक्टूबर 2025:
दीपावली और छठ पर्व के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, शकूरबस्ती, वाराणसी, अयोध्या जैसे प्रमुख रूटों पर बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 48 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए 48 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। बेहतर सुविधा देने के लिए चारबाग सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त एम-यूटीएस काउंटर, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें और फेसिलिटेटर तैनात किए गए हैं। यात्रियों को जानकारी देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड, एनाउंसमेंट सिस्टम और पूछताछ कार्यालयों की व्यवस्था सुदृढ़ की गई है।
भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। चारबाग और वाराणसी स्टेशनों पर 5,000 वर्गफीट में अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है, ताकि यात्री सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से प्रतीक्षा कर सकें। स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स और चिकित्सकों की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, साथ ही पेयजल, स्वच्छता, खानपान और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और स्टाफ चौबीसों घंटे मॉनीटरिंग में लगे रहेंगे। सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इस अवसर पर सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी भी मौजूद रहे।