Lucknow CityNational

दीपावली पर योगी सरकार का तोहफा…कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ा

लखनऊ, 17 अक्टूबर 2025

यूपी में दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया है। अब यह दर 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गई है। सीएम योगी ने इस निर्णय को कर्मचारियों और पेंशनरों के प्रति “संवेदना और सम्मान का प्रतीक” बताया।

यह फैसला 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय का लाभ प्रदेश के 16.35 लाख कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों यानी 28 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और राहत अक्टूबर 2025 से नकद रूप में दी जाए। इस फैसले से राज्य सरकार पर मार्च 2026 तक ₹1960 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।

सरकार पर नवंबर 2025 में ₹795 करोड़ का अतिरिक्त नकद व्ययभार आएगा। जुलाई से सितंबर 2025 के एरियर के भुगतान पर ₹550 करोड़ से अधिक का खर्च होगा। ओपीएस कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में ₹185 करोड़ जमा किए जाएंगे। वहीं दिसंबर 2025 से हर महीने ₹245 करोड़ का अतिरिक्त व्ययभार सरकार वहन करेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है। महंगाई के असर से राहत पहुंचाना और उनके जीवन स्तर में सुधार करना हमारी प्राथमिकता है। दीपावली का यह उपहार लाखों परिवारों में खुशी और समृद्धि लाएगा। विभिन्न कर्मचारी संगठन के नेताओं ने कहा कि योगी सरकार का यह निर्णय न सिर्फ त्योहारी मौसम में राहत देने वाला है।

इन्हें मिलेगा लाभ

– सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों के कर्मचारी

– शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारी

– कार्यप्रभारित कर्मचारी

– यूजीसी वेतनमान वाले कर्मचारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button