
आदित्य मिश्र
अमेठी, 1 मार्च 2025:
यूपी के अमेठी जिले में स्थित संजय गांधी हॉस्पिटल में शनिवार को डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाएं बंद रखीं। डॉक्टर ड्यूटी के दौरान सुरक्षा का माहौल दिए जाने की मांग कर रहे हैं। दो दिन पूर्व एक ह्रदय रोगी की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर कई डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसी के बाद डॉक्टर नाराज होकर विरोध जता रहे हैं।
दो दिन पूर्व ह्रदय रोगी की मौत पर परिवार ने किया था उपद्रव
अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने शनिवार को ओपीडी बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि दो दिन पहले एक ह्रदय रोगी लाया गया था। उसे पूरा उपचार दिया गया। एंजियोग्राफी कर पेसमेकर लगाया गया। बाद में उसकी हालत बिगड़ी तो सीपीआर दिया गया लेकिन मरीज की मौत हो गई। इसी के बाद रोगी के परिवार वालो ने तांडव मचाया डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों को पीटा। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार डॉक्टरों के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज कर लिया। परिवार ने डॉक्टर पर नशे में होने का आरोप लगाया था।
डॉक्टर बोले-हम ही सुरक्षित नहीं तो कैसे करें इलाज
फिलहाल हंगामा व मुकदमा दर्ज होने के बाद
शनिवार को ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गईं। डॉक्टरों ने ओपीडी को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।अस्पताल में तैनात सीनियर डॉक्टर डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि हम लोग लगातार मरीजों के लिए 24 घंटे काम करते हैं। हम लोग खुद इसी अस्पताल के कैंपस में रहते हैं जिससे कि तुरंत मरीजों का इलाज कर सके। इस घटना के बाद हम लोग डर में जी रहे हैं।ऐसा रहा तो हम लोग काम कैसे करेंगे। काम तभी शुरू करेंगे जब हमें सुरक्षा की गारंटी मिलेगी।