Sitapur City

नशे में मां को बक रहा था गालियां…नाराज बड़े भाई ने छोटे भाई को बांके से काट डाला

हरगांव थाना क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात, हमले में नाबालिग बेटे ने भी दिया साथ, घटना के बाद दोनों हुए फरार, तीन महीने पहले ही जेल से छूटा था मृतक

सीतापुर, 30 दिसंबर 2025:

जिले के हरगांव थाना इलाके में मां को शराब के नशे में गाली देने से नाराज बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई पर बांके से जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना बेरहमी से किया गया कि छोटे भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस वारदात में बड़े भाई के नाबालिग बेटे की भी भूमिका सामने आई है।

मामला परसेहरा शरीफपुर गांव का है। यहां 65 वर्षीय श्यामकली अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके तीन बेटे हैं, गुड्डू उर्फ प्रमोद कुमार, मनोज और संदीप। संदीप हरियाणा में नौकरी करता है, जबकि मनोज मां के साथ ही रहता था। गुड्डू सामने ही अपने मकान में रहता है।

बताया जा रहा है कि मनोज शराब का आदी था और आए दिन घर में गाली-गलौज और मारपीट करता रहता था। सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह नशे की हालत में मां को गालियां देने लगा। बड़े भाई गुड्डू ने जब इसका विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई।

WhatsApp Image 2025-12-30 at 8.23.41 AM

गुस्से में आकर गुड्डू ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर मनोज पर बांके से हमला कर दिया। मां श्यामकली बीच-बचाव करती रहीं, लेकिन आरोपी नहीं रुका। सांसें थमने तक मनोज पर वार किए गए। हत्या के बाद पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए।
मां के शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

पुलिस के मुताबिक, मनोज गांव की एक महिला से दुष्कर्म के मामले में जेल गया था और करीब तीन महीने पहले ही छूटकर आया था। कुछ दिन पहले उसने मां पर भी बांके से हमला किया था, जिसमें वह किसी तरह बच गई थीं। Rashtra Prerna Sthal News

परिजनों के अनुसार, मनोज की दो शादियां हुई थीं। दोनों पत्नियों की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। उसकी एक बेटी है, जो कुछ समय पहले अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। वहीं, आरोपी गुड्डू के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा हरियाणा में नौकरी करता है, जबकि 15 साल का छोटा बेटा वारदात के बाद पिता के साथ फरार है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button