
जयपुर, 19 जून 2025
राजस्थान में गौ तस्करों पर बड़ी करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को डीग जिले में पुलिस और गौ तस्करों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश हासम मेव के बेटे की मौत हो गई, वहीं हासम मेव घायल हो गया, जिसे भरतपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस भीषण मुठभेड़ के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
जानकारी अनुसार यह घटना पहाड़ी थाना क्षेत्र में दोपहर करीब 2:30 बजे हुई। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि, हसम उर्फ काढ़ा अपने बेटे आशिक और दो अन्य लोगों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गायों से भरी टाटा 407 गाड़ी को लेकर जा रहे थे।
सूचना के आधार पर पुलिस ने घाटमीका गांव के पास उन्हें रोक लिया। पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों ओर से आधे घंटे से अधिक समय तक मुठभेड़ चली। मुठभेड़ के दौरान अन्य तस्कर वाहन लेकर भाग गए।
कनवाड़ी गांव निवासी हसम और उसके बेटे आशिक ने अपने साथियों के साथ पुलिस पर फायरिंग जारी रखी। गोली लगने से आशिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हसम घायल हो गया, जिसे बाद में भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है।






