अशरफ अंसारी

इटावा, 17 फरवरी 2025:

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को इटावा में एक शादी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार की आलोचना की।

महाकुंभ में फेल हुई सरकार : अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने महाकुंभ को लेकर करोड़ों रुपये खर्च कर प्रचार किया, लेकिन उनकी व्यवस्थाएं पूरी तरह फेल हो गईं। सरकार आंकड़े छुपा रही है ताकि उसकी नाकामी उजागर न हो। उन्होंने कहा, “महाकुंभ को लेकर सरकार को लगातार सुझाव दे रहे हैं, लेकिन वह राजनीतिक नजरिए से देख रही है और आम जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रही है।” अखिलेश ने आरोप लगाया कि महाकुंभ में अव्यवस्थाओं की कवरेज करने वाले पत्रकारों को फौज के जरिए रोका गया। उन्होंने कहा कि सरकार न तो जनता की सुन रही है और न ही मीडिया को सच दिखाने दे रही है।

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ के मृतकों के परिवार को सरकार दे 50-50 लाख मुआवजा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार अब डबल ब्लेंडर की सरकार बन गई है, जो अव्यवस्था को संभालने में पूरी तरह नाकाम रही। उन्होंने मांग की कि मरने वालों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए क्योंकि वे धार्मिक आयोजन के लिए यात्रा कर रहे थे।

यूपी में इंडिया गठबंधन की जीत का दावा

इटावा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूती से साथ है और 2027 में भी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा। इसके साथ ही, हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में कांग्रेस की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस हार से कांग्रेस को सीख लेनी होगी।

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में बेहतर इलाज का दावा

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अखिलेश यादव की तबीयत खराब होने के बयान पर उन्होंने तंज कसा। अखिलेश ने कहा, “सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में बेहतरीन डॉक्टर हैं, जो लखनऊ में सही इलाज नहीं करवा पा रहे, वे यहां आकर इलाज करवा सकते हैं।”