
अशरफ अंसारी
इटावा,4 अप्रैल 2025:
समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दौहरे ने एक बार फिर इटावा की जनता की समस्याओं को संसद में उठाया। उन्होंने चकरनगर ब्लॉक स्थित पचनदा क्षेत्र में बाँध निर्माण की मांग की, जहां यमुना, चंबल, क्वारी, सिंध और पहुज पांच नदियों का संगम होता है। उन्होंने कहा कि यह स्थान धार्मिक व प्राकृतिक दृष्टि से बेहद खास है, लेकिन यहां के लोग लंबे समय से बाढ़ और पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं। सांसद ने बताया कि वांध निर्माण को लेकर कई बार सर्वे हो चुके हैं और करोड़ों रुपये खर्च भी हुए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। दौहरे की मांगों ने क्षेत्रीय विकास और जनहित की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है।






