
अशरफ अंसारी
इटावा, 18 दिसंबर 2024:
यूपी के इटावा में काटी गई बिजली की सप्लाई शुरू कराने के लिए कांशीराम कॉलोनी के कई लोग पास की पानी की टंकी पर चढ़ गए। इस हंगामे की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिजली की सप्लाई शुरू कराई। इसके बाद लोग नीचे उतरे और हंगामा शांत हुआ।
यह घटना इटावा के भरथना क्षेत्र में नगला गुदे इलाके की कांशीराम कॉलोनी की है। इस कॉलोनी के लोगों का कहना था कि दो महीनों से बिजली नहीं आ रही है। उनकी बिजली काट दी गई है। बिजली विभाग के अधिकारी घरों में मीटर लगवाने पर ही बिजली देने की बात कहते हैं। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उनके पास मीटर लगाने के पैसे नहीं हैं। वे मजबूरी में इस कॉलोनी में रह रहे हैं।मुफ्त बिजली देने की मांग को लेकर कॉलोनी के कई लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों की समस्या को सुना और बिजली की आपूर्ति पुनः शुरू कराई। इस पर लोग टंकी से नीचे उतर आए और हंगामा शांत हुआ।






