CrimeUttar Pradesh

इटावा : मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक घायल… ऐसे करते थे लूटपाट

अशरफ अंसारी

इटावा, 24 अप्रैल 2025:

यूपी के इटावा जनपद के बलरई क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनमें रामू नामक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। ये बदमाश एक कार में सवार थे।पुलिस ने संदिग्ध कार को घेरा तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश रामू घायल हो गया। उसके साथ पुलिस ने दो अन्य बदमाशों को पकड़ लिया। उनकी पहचान जीतू और राजकुमार के रूप में हुई। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटपाट में प्रयुक्त सामग्री और एक तमंचा बरामद किया है।

मौके से भागे दो अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शादी समारोह से लौट रहे लोगों को निशाना बनाते थे। पहले दुर्घटना करते और फिर झगड़ा। इसके बाद लूटपाट करके फरार हो जाते थे। इनकी लंबे समय से तलाश थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button