Lucknow City

सहकारी समिति में किसानों का हंगामा… सचिव पर खाद ब्लैकमेलिंग, मनमाने वितरण का आरोप

किसानों ने मांग की कि बुधवार को बिना सदस्यता वाले लोगों को जो खाद दी गई, उसकी जांच कर सचिव के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

एम.एम. खान

लखनऊ, 30 अक्टूबर 2025

राजधानी लखनऊ के विकास खंड मोहनलालगंज के फत्तेखेड़ा स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों ने समिति सचिव पर देर से पहुंचने, मनचाहे लोगों को खाद देने और खाद की ब्लैक मार्केटिंग करने का गंभीर आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे एडीओ कॉपरेटिव शिवकुमार वर्मा ने किसानों को शांत कराया और अपने सामने खाद का वितरण कराया। इसके बाद किसानों ने आंदोलन समाप्त किया।

दर्जनों किसानों ने किसान यूनियन (अराजनैतिक) गुट के जिलाध्यक्ष राजेश रावत की अगुवाई में समिति परिसर में धरना प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप था कि डीएपी खाद समिति में उपलब्ध होते हुए भी सचिव गुलाम मोहम्मद लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पा रही। किसानों ने बताया कि सचिव कभी समय से नहीं पहुंचते और मनचाहे लोगों को ब्लैक में खाद दी जा रही है, जबकि सदस्य किसानों को “खाद नहीं है” कहकर टाल दिया जाता है। उनका कहना था कि बिना सदस्यता वाले लोगों को खाद दी जा रही है और वैध सदस्य सुबह से शाम तक लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं।

हंगामे की सूचना पर पहुंचे एडीओ कॉपरेटिव शिवकुमार वर्मा और ए.आर. वैशाली सिंह को किसानों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मांग की कि बुधवार को बिना सदस्यता वाले लोगों को जो खाद दी गई, उसकी जांच कर सचिव के खिलाफ कार्यवाही की जाए। एडीओ शिवकुमार वर्मा ने बताया कि “प्रदर्शन की सूचना पर मैं मौके पर पहुंचा था। किसानों को समझा दिया गया और उनके सामने खाद वितरण कराई गई है। अब स्थिति सामान्य है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button