
अशरफ अंसारी
इटावा, 31 जनवरी 2025:
यूपी के इटावा जिले के लवेदी थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक में पांच दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इसमें शामिल पांच किशोरों को संरक्षण में लेकर मास्टरमाइंड युवक को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। चोरी गये उपकरण भी बरामद कर लिए गए हैं।
बता दें कि गत 25 जनवरी को लवेदी स्थित स्टेट बैंक में हुई चोरी की सूचना मैनेजर धर्मेंद्र यादव ने पुलिस को दी थी। बताया गया कि चोर कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उठा ले गए। भरथना क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में एक टीम चोरी की घटना का खुलासा करने में जुट गई। बीती रात सूचना मिली कि चोरी किया गया सामान पुराना भट्टा बहादुरपुर के पास घर में छिपा हुआ है जिसे लोग बेचने जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां पांच किशोर मिले। बाल अपचारियों को संरक्षण में ले लिया गया।
चोरी हुआ पूरा माल बरामद
इसी दौरान बाइक पर सवार होकर युवक अंकित चौहान भागने लगा। उसने पुलिस पर फायर किया। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गोली अंकित के पैर में लग गई। उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चोरी गया लैपटॉप, प्रिन्टर, माउस, की-बोर्ड, एटीएम की छह बैटरी, डीवीआर, स्कैनर, सीसीटीवी कैमरा, सीसीटीवी पावर सप्लायर, राउटर, टोनर, सीपीयू, दो कम्प्यूटर मॉनीटर व एक तमंचा बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम दिया है।






