CrimeUttar Pradesh

वन विभाग के डिप्टी रेंजर पर किया था हमला… मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार, एक को लगी गोली

अशरफ अंसारी

इटावा, 16 सितंबर 2025 :

यूपी के इटावा जिले में पांच दिन पूर्व पेड़ों की अवैध कटान कर रहे बदमाशों ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर को हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने इस हमले में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक आरोपी को पैर में गोली लगी है। पुलिस की घेराबंदी पर दोनों कार से भागने की कोशिश में थे।

बता दें कि गत 11 सितंबर को लवेदी थाना क्षेत्र में लखना वन क्षेत्र के डिप्टी रेंजर भानु प्रताप अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने बहादुरपुर के पास सड़क किनारे कुछ लोगों को अवैध रूप से पेड़ काटते देखा। रोकने पर आरोपियों ने पहले फोन पर किसी से बात कराई और कुछ ही देर में वही व्यक्ति मौके पर पहुंच गया। उसने कुल्हाड़ी से वार किया और साथियों के साथ डिप्टी रेंजर को बुरी तरह पीटा और मौके से फरार होवन विभाग के डिप्टी रेंजर पर किया था हमला… मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार, एक को लगी गोली

अशरफ अंसारी

इटावा, 16 सितंबर 2025 :

यूपी के इटावा जिले में पांच दिन पूर्व पेड़ों की अवैध कटान कर रहे बदमाशों ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर को हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने इस हमले में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक आरोपी को पैर में गोली लगी है। पुलिस की घेराबंदी पर दोनों कार से भागने की कोशिश में थे।

बता दें कि गत 11 सितंबर को लवेदी थाना क्षेत्र में लखना वन क्षेत्र के डिप्टी रेंजर भानु प्रताप अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने बहादुरपुर के पास सड़क किनारे कुछ लोगों को अवैध रूप से पेड़ काटते देखा। रोकने पर आरोपियों ने पहले फोन पर किसी से बात कराई और कुछ ही देर में वही व्यक्ति मौके पर पहुंच गया। उसने कुल्हाड़ी से वार किया और साथियों के साथ डिप्टी रेंजर को बुरी तरह पीटा और मौके से फरार हो गए। जिला अस्पताल में भर्ती भानु प्रताप ने इस घटना को लेकर थाना लवेदी में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

खोजबीन में लगी पुलिस टीमों को आरोपियों के बारे में ठोस इनपुट मिला था। इसी आधार पर लखना चकरनगर रोड पर संदिग्ध नेक्सॉन कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार ड्राइव कर रहे संदिग्ध ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में अंशू नामक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोचने के साथ उसके दूसरे साथी संजय उर्फ पुत्तन तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से दो तमंचे व एक कार बरामद की। पुलिस ने बताया कि अंशू पर 25 हजार का ईनाम घोषित था। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। अंशू और संजय पर पहले से हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट व शस्त्र अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गए। जिला अस्पताल में भर्ती भानु प्रताप ने इस घटना को लेकर थाना लवेदी में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

खोजबीन में लगी पुलिस टीमों को आरोपियों के बारे में ठोस इनपुट मिला था। इसी आधार पर लखना चकरनगर रोड पर संदिग्ध नेक्सॉन कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार ड्राइव कर रहे संदिग्ध ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में अंशू नामक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोचने के साथ उसके दूसरे साथी संजय उर्फ पुत्तन तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से दो तमंचे व एक कार बरामद की। पुलिस ने बताया कि अंशू पर 25 हजार का ईनाम घोषित था। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। अंशू और संजय पर पहले से हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट व शस्त्र अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button