Lucknow City

टक्कर मारकर पलटी फॉर्च्यूनर… बाइक सवार मजदूर की मौत, जाम रहा हाइवे

हरवंशखेड़ा मोड़ पर हुआ हादसा, पुलिस ने वाहनों को किनारे कर ट्रैफिक बहाल करवाया, डिवाइडर तोड़कर पलटी कार का ड्राइवर भाग खड़ा हुआ

एमएम खान

मोहनलालगंज (लखनऊ), 25 दिसंबर 2025:

निगोहां थाना क्षेत्र के हरवंशखेड़ा नर्सरी मोड़ के पास गुरुवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई। लखनऊ–रायबरेली हाईवे पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी पटरी पर जा गिरा। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

मृतक की पहचान टिकरा गांव निवासी कुलदीप (25) के रूप में हुई है, जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। बताया गया कि कुलदीप निगोहां कस्बे से बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह हरवंशखेड़ा मोड़ से मुड़ने लगा, रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही फॉर्च्यूनर ने उसे चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर पर लगे इंडिकेटर बोर्ड को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा गिरी।

हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक गाड़ी हाईवे पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। उधर, युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

कुलदीप के पिता रामसजीवन की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में उसकी मां माधुरी, पत्नी ज्योति और दो साल की बेटी काव्या है। मृतक पांच भाइयों में से एक था, जिनमें संदीप, सुजीत, सुकेश और दुर्गेश शामिल हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button