महोबा,28 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के महोबा में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े सहित 15 लोगों के खिलाफ करोड़ों की ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ है। चिटफंड कंपनी के नाम पर निवेशकों को दोगुना पैसा देने का लालच देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई। यह ठगी LUCC (द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी) नाम की कंपनी के जरिए की गई, जिसका पिछले 10 वर्षों से संचालन किया जा रहा था।
30 पीड़ितों की शिकायत पर श्रेयस तलपड़े समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। श्रेयस कंपनी के प्रमोटर के रूप में काम कर रहे थे। आरोप है कि एजेंटों के जरिए ग्रामीणों को एफडी, आरडी और अन्य योजनाओं में निवेश के लिए झांसा दिया गया और जब निवेशकों का पैसा दोगुना करने की बारी आई, तो कंपनी फरार हो गई।
निवेशकों की शिकायत के आधार पर समीर अग्रवाल, उनकी पत्नी सानिया, आर.के. शेट्टी, संजय मुदगिल, श्रेयस तलपड़े, ललित विश्वकर्मा, डालचंद कुशवाहा, सुनील विश्वकर्मा, सचिन रैकवार, कमल रैकवार, सुनील रैकवार, महेश रैकवार, मोहन कुशवाहा, नारायण सिंह राजपूत और जितेंद्र नामदेव के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया गया है।
पीड़ितों में नारायण दास, लखन, प्रकाश, किशोर, देवेंद्र, अनिल अहिरवार, रमेश अग्रवाल, ब्रिजगोपाल विश्वकर्मा, आशा देवी, काशीराम, आशा रानी, महेश चंद्र, कपूरी देवी, लखन कुशवाहा, रघुवीर, सुखदेवी, रामकुमार, हीरालाल, अरविंद, बृजेंद्र कुशवाहा, तुलसी, जयप्रकाश, राइन, हामिद समेत सैकड़ों लोग शामिल हैं, जिनका करोड़ों रुपया कंपनी डकार गई है।
क्षेत्राधिकारी रविकांत गॉड ने बताया कि इस चिटफंड कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कंपनी के सीएमडी समीर अग्रवाल और प्रमोटर श्रेयस तलपड़े समेत अन्य आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।