
लखनऊ, 11 मार्च 2025:
यूपी की राजधानी में शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने ईराक में सर्वोच्च धर्म गुरू से आए फतवे के मुताबिक होली पर जुमे की नमाज के समय का एलान किया है। मौलाना सैफ ने कहा कि लोग जुमे की नमाज के स्थान पर दो बजे के बाद खुतबे के साथ जोहर की नमाज पढ़ें।
ईराक में मौजूद सर्वोच्च धर्म गुरू से मांगा गया था मशविरा
शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद सैफ अब्बास नकवी ने बताया कि तीन दिन बाद ही 14 मार्च को होली का त्योहार है। उसी दिन जुमा भी है ऐसे में कई सवाल पूछे जा रहे थे इसलिए शिया समुदाय के सर्वोच्च धार्मिक गुरु अयातुल्लाह सैयद सिस्तानी (ईराक) से मशविरा मांगा गया। इस पर धर्म गुरु ने ने फतवा भेजा है। यह फतवा लखनऊ में उनके वकील सैयद अशरफ अली के पास पहुंचा है। मौलाना ने बताया कि फतवा में कहा गया है कि जहां नियत समय पर जुमे की नमाज पढ़ना मुमकिन हो, वहां नमाज पढ़ें। जहां जुमे की नमाज अदा करना मुमकिन न हो उन जगहों पर जुमे के दिन दोपहर 2 बजे के बाद खुतबे के साथ जोहर की नमाज पढ़ी जा सकती है।