नई दिल्ली, 25 जून 2025
भारतीय रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल भारतीय रेवले 1 जुलाई 2025 से नया किराया टैरिफ लागू करने जा रही है। नया टैरिफ लागू होने के बाद इससे एसी, नॉन एसी मेल, एक्सप्रेस और सेकंड क्लास टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। बढ़ी हुई कीमतें 1 जुलाई से लागू होंगी।
वैसे इस नए टैरिफ से 500 किलोमीटर तक की यात्रा और सेकंड क्लास टिकटों की कीमतें में कोई बदलाव नहीं होगा यह पहले के जैसे ही रहेंगी। हालांकि, 500 किलोमीटर से ज़्यादा की यात्रा के लिए प्रति किलोमीटर आधा पैसा बढ़ जाएगा। देशभर में रोज़ाना 13,000 से ज़्यादा नॉन एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं।
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में गैर-एसी श्रेणी की यात्रा के किराए में एक पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह, एसी श्रेणी की यात्रा के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। उपनगरीय टिकटों या मासिक सीजन टिकट (MST) के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि बढ़े हुए किराए से छोटी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर बोझ नहीं पड़ेगा।
तत्काल टिकट के लिए आधार अनिवार्य :
वैसे बता दे कि पिछले दिनों भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। यह नियम भी 1 जुलाई से लागू हो जाएगा। इस नए नियम के अनुसार, IRCTC की वेबसाइट या ऐप के ज़रिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार सत्यापन ज़रूरी है। 15 जुलाई से सभी तत्काल बुकिंग (ऑनलाइन, काउंटर, अधिकृत एजेंटों के ज़रिए) के लिए भी आधार-आधारित OTP सत्यापन अनिवार्य होगा। भारतीय रेलवे ने कहा कि टिकट बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ाने और धोखाधड़ी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।