Uttar Pradesh

फर्जी आवास आवंटन का खेल, गोरखपुर में डूडा कर्मचारी गिरफ्तार

हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर,28 मार्च 2025:

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत मकान दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले डूडा (नगरीय विकास अभिकरण) के कंप्यूटर ऑपरेटर अभय साहनी को चिलुआताल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी खुद को सरकारी प्रक्रिया से जुड़ा बताकर लोगों को भरोसे में लेता था और उनसे मोटी रकम वसूलता था।

महराजगंज, संतकबीरनगर और गोरखपुर के सात पीड़ितों ने एसएसपी से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। अभय साहनी, पिपराइच के रिठिया गांव का रहने वाला है। उसने लोगों को बताया कि वह डूडा में कंप्यूटर ऑपरेटर है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने में मदद कर सकता है। उसने दावा किया कि अब तक कई लोगों को आवास दिलवा चुका है।

6 मई 2022 को अभय ने फॉर्म भरने के नाम पर हर व्यक्ति से 10 हजार रुपये लिए। फिर लेखपाल जांच के लिए 15-15 हजार रुपये और मांगे। जुलाई 2023 में उसने आवंटन सूची में नाम आने की बात कहकर 30-30 हजार रुपये और ऐंठ लिए। कुल 2.10 लाख रुपये वसूलने के बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया।

बेलीपार के गजेंद्र कुमार, अमरजीत, संतकबीरनगर की संगीता देवी और रीना देवी, बांसगांव की उषा देवी और महराजगंज की मांडवी ने शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने अभय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button