
नई दिल्ली, 28 मई 2025
पाकिस्तान को आंतकवाद में बेनकाब करने और दुनिया में भारत का पक्ष रखने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर शामिल होकर खाड़ी देशों की यात्रा पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा ने मंगलवार को बताया कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अब चिकित्सकीय निगरानी में हैं प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पांडा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के आधे रास्ते में, @गुलामनज़ाद को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। उनकी हालत स्थिर है, उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है और कुछ परीक्षण और प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।” उन्होंने कहा कि बहरीन और कुवैत में बैठकों में आजाद का योगदान अत्यधिक प्रभावशाली था, तथा वे बिस्तर पर पड़े रहने से निराश हैं। मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी की राजधानी पहुंचे पांडा ने कहा, “सऊदी अरब और अल्जीरिया में उनकी उपस्थिति हमें बहुत याद आएगी।”
आज़ाद के स्वास्थय पर कांग्रेस ने भी व्यक्त की चिंता :
गुलाम नबी आज़ाद की बिगड़ी तबीयत पर कांग्रेस पार्टी ने भी चिंता व्यक्त की है। बता दे कि 2022 में कांग्रेस से अलग होकर आजाद ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी बना ली थी पर वे कांग्रेस के साथ लम्बे समय तक साथ रहे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आजाद का नाम लिए बगैर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह जानकर चिंता हुई कि पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति को मजबूत करने के लिए भेजे गए उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में से एक को कुवैत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ उन्होंने कहा, “हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’






