
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 28 जून 2025:
यूपी के वाराणसी जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव फांसी पर लटका मिला। मृतका के परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या करार देते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। घटना के बाद परिजनों ने ससुरालियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल रहा।
जौनपुर के बदलापुर निवासी महिमा सोनी (25 वर्ष), की शादी 28 नवंबर 2022 को सारनाथ के सलारपुर निवासी अशोक सेठ के साथ हुई थी। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात अशोक और महिमा के बीच किसी बात को लेकर तीखी कहासुनी हुई। परिजनों का दावा है कि विवाद के दौरान अशोक ने महिमा को थप्पड़ मारा, जिसके बाद आहत महिमा अपनी ढाई साल की बेटी के साथ कमरे में चली गई। कुछ देर बाद अशोक ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जवाब न मिलने पर खिड़की से झांकने पर उसे महिमा का शव पंखे से लटकता दिखा। उसने साड़ी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी थी।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। मृतका के मायके वालों को सूचित किया गया, जो जौनपुर के बदलापुर से पहुंचे। परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि शादी के बाद से ही महिमा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों ने दावा किया कि उन्होंने शादी में काफी उपहार दिए, लेकिन ससुराल पक्ष की मांगें खत्म नहीं हुईं।
मृतका के भाई ने कहा, “यह आत्महत्या नहीं, साजिशन हत्या है। महिमा को बार-बार प्रताड़ित किया जाता था। हम दोषियों को सजा दिलवाकर रहेंगे।” हंगामे के बीच सारनाथ एसीपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया, “मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”






