Uttar Pradesh

गोरखपुर में आबकारी विभाग का अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान

हरेन्द्र दुबे

गोरखपुर, 17 नवम्बर 2024:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने सघन अभियान छेड़ा हुआ है। यह अभियान आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आबकारी निरीक्षक पूंकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने कई संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी की। इस दौरान ग्राम जगदीशपुर, थाना एम्स, तहसील चौरी चौरा में व्यापक स्तर पर दबिश दी गई।

दबिश के दौरान टीम को बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला लहन बरामद हुआ। मौके पर ही लगभग 1000 किलोग्राम लहन को नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा, लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई। टीम ने मौके से अवैध शराब निर्माण और बिक्री से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया।

आबकारी निरीक्षक पूंकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान जिले में अवैध शराब के खिलाफ कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह समाज के लिए गंभीर स्वास्थ्य और सुरक्षा खतरे भी पैदा करती है।

आबकारी विभाग ने इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसियों का भी सहयोग लिया। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे और अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और सेवन पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।

स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के अभियान से अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगेगा और समाज में जागरूकता बढ़ेगी। विभाग ने जनता से भी अपील की है कि वे अवैध शराब से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button