SportsUttar Pradesh

गोरखपुर : कल से चार दिन तक लगेगा कबड्डी का कुंभ, विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे सीएम योगी

लखनऊ, 30 नवंबर, 2024:

यूपी के गोरखपुर में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की स्मृति में चार दिन तक कबड्डी का कुंभ लगेगा। इसकी शुरूआत एक दिसंबर से होगी। इस कुंभ में देश की नामचीन 12 टीमें हिस्सा लेंगी। विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपये, उपविजेता को एक लाख रुपये पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा दो टीमों को 50-50 हजार रुपये पुरस्कार में दिए जाएंगे। अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश खेल विभाग के तत्वावधान में प्रतियोगिता के छठवें संस्करण का शुभारंभ पहली दिसंबर को प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद यादव करेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।

प्रतियोगिता में देश की नामी 12 टीमें लेंगी हिस्सा

यूपी के खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में देश की 12 प्रतिष्ठित टीमों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस वर्ष राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, वेस्टन कमांड आर्मी दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत पेट्रोलियम मुंबई, एसएसबी नई दिल्ली, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, आर्मी रेड नई दिल्ली, आर्मी ग्रीन नई दिल्ली की टीमें हिस्सा लेंगी। वर्ष 2023-24 में मेजबान यूपी की टीम विजेता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button