
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 14 जून 2025:
यूपी के गोरखपुर के बेलघाट क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेलघाट क्षेत्र के बेलाव गांव निवासी शफीक खान उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस का खोखा बरामद किया है। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। मालूम हो कि गैंगरेप की घटना बुधवार देर शाम हुई थी। इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।