हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 8 दिसम्बर 2024
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के दुबौली के चौहान टोला में क्रिकेट खेलने को लेकर दो गांवों के युवकों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई। बातचीत के दौरान मामला गर्मा गया और कहासुनी मारपीट और चाकूबाजी में बदल गई। इस झगड़े के दौरान एक युवक पर हमला किया गया, जिसे बचाने पहुंचे दरोगा पर भीड़ ने हमला कर दिया।
स्थिति बिगड़ती देख झंगहा थाना प्रभारी (SO) ने अपनी पिस्टल निकालकर माहौल को संभालने की कोशिश की। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है और अन्य हमलावरों की पहचान की जा रही है।
यह पूरा मामला पंचायत में विवाद सुलझाने के दौरान शुरू हुआ, जब बात बढ़ते-बढ़ते हिंसक झगड़े का रूप ले लिया। अधिकारियों का कहना है कि पंचायत का उद्देश्य शांति बहाल करना था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब कर दिया। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।