CrimeUttar Pradesh

गोरखपुर : फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर से 1.30 लाख रुपये, बाइक व मोबाइल लूटा

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 6 फरवरी 2025:

यूपी के गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र में बुधवार रात बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के एक फील्ड अफसर को असलहा से धमकाकर 1.30 लाख रुपये, बाइक और मोबाइल फोन लूट लिया। घटना के बाद पीड़ित सहम गया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी।

यह घटना महराजगंज जिले के रहने वाले गोपाल पटेल के साथ हुई। गोपाल एलएनटी फाइनेंस बैंक में फील्ड अफसर के पद पर कार्यरत हैं। वे बुधवार शाम जमुनिया गांव से कर्ज की वसूली कर लौट रहे थे। भिसवा गांव के पास रात करीब 8 बजे तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। दो बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया और रुपये से भरा बैग, बाइक और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। घबराए गोपाल पटेल पैदल ही गांव की ओर भागे और ग्रामीणों की मदद से पुलिस व अपनी कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल, बदमाशों की तलाश में महराजगंज तक छानबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button