
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 15 मई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान धीरज निषाद उर्फ विधायक (22 वर्ष) पुत्र मुखलाल निषाद निवासी ग्राम नदुआज्ञानपार, काली मंदिर टोला के रूप में हुई है। वह पेंट-पॉलिश का काम करता था।
परिजनों के अनुसार बुधवार रात कुछ युवक धीरज को गांव स्थित काली मंदिर के पास से बाइक पर बैठाकर ले गए। गांव में 20 नंबर बोरिंग के पास उसका शव मिला। युवक के सिर पर गंभीर प्रहार के निशान मिले हैं। आशंका है कि धीरज की पीट-पीटकर हत्या की गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने मृतक के भाई और बहन से भी पूछताछ की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। धीरज को बुलाकर ले जाने वाले युवकों की तलाश जारी है।