लखनऊ, 30 मार्च, 2025:
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को मध्य प्रदेश पहुंचीं। यहां शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में जंगल सफारी की सैर करने के साथ भव्य किंग जार्ज कैसल का जायजा लिया।
मिलेट्री कलर की कैप लगाकर जीप पर हुईं सवार
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान की सैर की। पार्क, झीलों घास के लंबे चौड़े मैदानों वाले इस राष्ट्रीय उद्यान में सैर से पहले उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद मिलेट्री कलर की कैप लगाकर अफसरों के साथ माधव नेशनल पार्क के अधिकृत वाहन पर सवार होकर रवाना हुईं। इस दौरान उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया।
जार्ज कैसल की सुंदर वास्तुकला को निहारा

माधव राष्ट्रीय उद्यान में ही प्रसिद्ध किंग जार्ज कैसल भी स्थित है। बताया जाता है कि ग्वालियर के राजा माधव राव सिंधिया प्रथम ने शिवपुरी की सबसे ऊंची पहाड़ी पर इस लग्जरी रिसोर्ट का निर्माण कराया था। राज्यपाल ने इसकी सुंदर वास्तुकला को अंदर और बाहर दोनों जगहों से निहारा और देखरेख के इंतजाम की सराहना की।