ProjectsUttar Pradesh

नमो ड्रोन दीदी से मिलीं राज्यपाल, समूह के उत्पादों को सराहकर बढ़ाया हौसला

हरेंद्र दुबे

कुशीनगर,18 मार्च 2025:

यूपी के कुशीनगर जिले में मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचीं। पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उड़नखटोला उतरने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। उन्होंने आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण समारोह में हिस्सा लिया। यहां बच्चों ने नृत्य गीत की प्रस्तुति देकर उनका स्वागत किया।

कार्यकत्रियों को दी आंगनबाड़ी संसाधन किट

राज्यपाल कलेक्ट्रेट पहुंचीं तो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ राष्ट्रगान में हिस्सा लिया। इसके बाद उनके और सरकारी विभागों के स्टॉल देखे। स्टॉलों में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने उत्पादों के साथ मौजूद थीं। यहां स्टालों पर जूट, टोकरी, केले से निर्मित उत्पाद देखकर सभी का हौसला बढ़ाया। राज्यपाल ने स्टॉल पर नमो ड्रोन दीदी से मुलाकात भी की। उन्होंने कप्तानगंज के स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं ड्रोन दीदी गुंजन मिश्रा से उपकरण के संचालन के बारे में जानकारी ली। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन किट देकर उन्होंने जिले के आला अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजनाओं पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button