Sitapur City

शादी से कुछ घंटे पहले दूल्हे की गई जान…पिता समेत चार बाराती घायल, ऐसे हुआ हादसा

सामूहिक विवाह समारोह में अंकित की शादी रामकोट के अंगदपुर निवासी पूजा से होनी थी, ई रिक्शा से जा रहा था परिवार तभी आगे ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक रुक गई, रिक्शे का लोहे का एंगल अंकित में सीने में धंस गया

सीतापुर, 11 दिसंबर 2025:

घने कोहरे के बीच हुए सड़क हादसे में दो परिवारों की खुशियां उजड़ गईं। सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा ई-रिक्शा विशुनपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया। हादसे में टीकर बहादुरपुर निवासी दूल्हा अंकित कुमार (19) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

अंकित अपने पिता शिवकुमार व परिजनों के साथ अंगदपुर परसेंडी में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए रवाना हुआ था। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में सुबह आठ बजे घने कोहरे के बीच आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अचानक ब्रेक लगाया और ई-रिक्शा पीछे से उसमें जा भिड़ा। टक्कर के दौरान रिक्शे का एक लोहे का एंगल टूटकर अंकित की छाती में धंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रिक्शे में कुल सात लोग सवार थे। टक्कर में अंकित के पिता सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंकित की शादी रामकोट के अंगदपुर निवासी पूजा से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज ही होनी थी। बाराती सुबह 7 बजे समारोह स्थल के लिए निकल पड़े थे कि रास्ते में हादसा हो गया।

दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। एएसपी आलोक सिंह ने बताया कि चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। अंकित छह भाइयों में तीसरे नंबर पर था। परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन अचानक हुए हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। उधर दुल्हन और उसका परिवार भी सकते में पड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button