एमएम खान
लखनऊ, 24 अक्टूबर 2025
राजधानी लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गुर्जर गैंग के कथित सदस्यों ने एक युवक पर हमला कर दिया। थाने के बिल्कुल पास हुई इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामले में एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
ग्राम करनपुर निवासी संजय रावत के मुताबिक, उसका भाई आशीष 13 अक्टूबर को मोहनलालगंज के बिंदौवा गांव में बहन सरोज के यहां मुण्डन कार्यक्रम में गया था। इसी दौरान बिंदौवा निवासी अनुज रावत और उसके साथियों से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि तब भी मारपीट कर उन्हें गुर्जर गैंग का नाम लेकर देख लेने की धमकी दी गई थी।
संजय ने बताया कि गुरुवार को निगोहां कस्बे में भी अनुज ने उसे मारा-पीटा था। शिकायत करने के लिए वह शुक्रवार सुबह निगोहां थाने पहुंच रहा था। तभी थाने के पास ही अनुज अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ पहुंचा और उसे दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की। मारपीट में संजय घायल हो गया। सभी हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़ित ने निगोहां पुलिस से शिकायत की है। एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार “पुरानी रंजिश में मारपीट की घटना हुई है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।”






