अयोध्या, 5 दिसंबर 2025:
रामनगरी अयोध्या में हनुमानगढ़ी के संत महेशदास उर्फ स्वामी महेश योगी के आश्रम में देर रात अचानक आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। यह आग गुरुवार रात करीब 2:45 बजे गोविंदगढ़ स्थित आश्रम के पिछले हिस्से में लगी। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जानबूझकर ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग कर आग लगाने की कोशिश की। आश्रम के पीछे की खिड़की काटे जाने के निशान भी मिले हैं।
महेश योगी के अनुसार, घटना के समय कमरे में पेट्रोल जैसी तेज गंध महसूस हो रही थी। सौभाग्य से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। उस समय वे आश्रम में अकेले सो रहे थे, जबकि उनके शिष्य परिसर के दूसरे हिस्से में रहते हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर आई और जांच शुरू कर दी। पुलिस को कमरे के पीछे से काटी गई लोहे की जाली, आग का स्रोत और ज्वलनशील पदार्थ के संकेत मिले हैं। मामले की छानबीन सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर की जा रही है।
महेश योगी ने घटना को गंभीर साजिश बताते हुए निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी एंगल से मामले की पड़ताल जारी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।






