Uttar Pradesh

थाने के बाहर रील बनाकर दिखा रहे थे हीरोगिरी… उठक-बैठक कर मांगी माफी, जेल की सैर मिली

चौबेपुर थाने की पुलिस ने युवकों को सिखाया सबक

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 9 सितंबर 2025:

यूपी के वाराणसी स्थित चौबेपुर थाना क्षेत्र में थाने के बाहर भोजपुरी गाने पर फिल्मी अंदाज में रील शूट करना इन युवकों को जेल की सैर करनी पड़ गई। वहीं इससे पहले थाने में हिरासत के दौरान उठक- बैठक कर अपनी करतूत के लिए माफी भी मांगी।

भोजपुरी गाने पर दिखाया स्वैग, वायरल होने पर पुलिस ने रीलबाज खोज निकाले

सोशल मीडिया पर रील बनाकर मशहूर होने की चाहत में दो युवकों को वाराणसी की चौबेपुर थाने की पुलिस ने कड़ा सबक सिखाया। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक थाने के बाहर भोजपुरी गाने पर नाचते हुए और फिल्मी हीरो की तरह पोज देते हुए वीडियो बना रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। दोनों को थाने बुलाकर पहले उठक-बैठक करवाई गई और सार्वजनिक माफी मांगने के लिए कहा गया। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने दी हिदायत सरकारी परिसरों के आसपास ऐसी हरकतों पर होगी सख्त कार्रवाई

चौबेपुर थाना प्रभारी ने सख्त लहजे में कहा कि सरकारी परिसरों में इस तरह की हरकतें न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि पुलिस की छवि और कानून-व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई होगी। लोगों ने कहा कि रील बनाते समय सार्वजनिक स्थानों और संस्थानों का सम्मान करना जरूरी है, वरना “रील लाइफ” की सजा “रियल लाइफ” में भुगतनी पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button