देहरादून, 17 मई,2025:
श्री केदारनाथ धाम में एक महिला मरीज को रेस्क्यू करने जा रहे हेली एंबुलेंस को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान हेली एम्uबुलेंस का टेल रोटर टूट गया। फिलहाल सावधानी बरतने से पॉयलट व ऋषिकेश एम्स की मेडिकल टीम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
महिला श्रद्धालु के इलाज को एम्स की टीम लेकर जा रही थी हेली एम्बुलेंस
जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन को पहुंची एक महिला श्रद्धालु को सांस लेने में समस्या हो रही थी। तबियत बिगड़ती देख राज्य सरकार की हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी की मदद ली गई। हेली एम्बुलेंस ने ऋषिकेश एम्स के एक डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ को लेकर उड़ान भरी।
पॉयलट की सूझबूझ से टली अनहोनी, हेली का टेल रोटर टूटा, डीजीसीए करेगा गनबजांच
केदारनाथ के मुख्य हेलीपैड पर लैंडिंग से पहले ही हेली में तकनीकी खराबी आ गई। इसे समय पर भांपते हुए पायलट ने हेलीपैड से ठीक पहले समतल स्थान पर लैंडिंग करने का फैसला लिया। लैंडिंग के दौरान हेली एम्बुलेंस का टेल रोटर टूट गया। फिलहाल पायलट की सूझबूझ से इमरजेंसी लैंडिंग सफल हो सकी और उस पर सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। पूरे मामले की तकनीकी जांच डीजीसीए द्वारा की जाएगी जिसके उपरांत तकनीकी खामी की सही जानकारी मिल सकेगी।