पंकज
काकोरी (लखनऊ), 20 नवंबर 2025:
टक्कर के बाद बाइक सवार युवक, उसका साथी और सड़क पार कर रहा युवक तीनों दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। बिना हेलमेट के बाइक चला रहे अनुज कुमार यादव की तड़के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर हालत में भर्ती है।
ठाकुरगंज के लालबाग रमना निवासी आत्माराम यादव ने बताया कि उनका परिवार लखनऊ में रहता है जबकि पुश्तैनी गांव उन्नाव के हरौनी शमशुद्दीनपुर में है। अनुज आरटीओ ऑफिस के पास स्थित एक साइबर कैफे में काम करता था। बुधवार सुबह वह पैतृक गांव धान की कटाई कराने गया था और तड़के अपने साथी के साथ लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। परिजनों का कहना है कि यदि अनुज ने हेलमेट पहना होता तो संभवत: उसकी जान बच सकती थी। परिवार में मां सुमन और दो बहनें हैं, जो हादसे के बाद सदमे में हैं।
हादसे में इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं नगर पंचायत काकोरी के बकरी मोहल्ला निवासी जगदीश, जो सड़क पार कर रहे थे, मामूली घायल हुए। उन्हें सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।






