प्रयागराज,27 जनवरी 2025
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जा रहा है। मानव धर्म शिविर में रोजाना एक लाख से अधिक भक्तों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए अत्याधुनिक रसोई का निर्माण किया गया है। यहां पर रोटियां, चावल और सब्जियां बनाने की विशेष मशीनें लगी हुई हैं। एक रोटी बनाने वाली मशीन एक घंटे में 2 हजार रोटियां तैयार करती है, वहीं पूड़ी बनाने के लिए भी इसी तरह की मशीनें हैं। भोजन बनाने के लिए 500 लोग और श्रद्धालुओं को परोसने के लिए 2 से 3 हजार लोग शिविर में कार्यरत हैं।
शिविर में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और इसे पूरी स्वच्छता के साथ तैयार किया जाता है। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की अन्य सुविधाओं के लिए यहां 2 हजार से ज्यादा शौचालय, पानी की व्यवस्था और टेंट की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा, और इस दौरान करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। अब तक महाकुंभ में 10 करोड़ से ज्यादा लोग आ चुके हैं।