
गोरखपुर, 6 मार्च 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के ‘संयुक्त क्रेडिट कैम्प’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि पीएम से मिली प्रेरणा पर प्रदेश की भाजपा सरकार देश को दस लाख युवा उद्यमी सौपने की मुहिम शुरू कर चुकी है।

कहा- समय पर किश्त भरें, ब्याज सरकार देगी, ढाई लाख से अधिक आए आवेदन
सीएम ने संयुक्त क्रेडिट कैम्प में लाभार्थियों को चेक एवं ओडीओपी के प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि ‘युवा ऊर्जा’ देश की ऊर्जा है। भारत, आज दुनिया को नेतृत्व देने वाला भारत है। हौसला है तो युवा अपनी उड़ान का रास्ता स्वयं तय कर लेगा। सरकार उनके साथ है वो लोन की किश्त नियमित दें ब्याज सरकार देगी। उत्तर प्रदेश की 96 लाख MSME यूनिट्स, 3 करोड़ से अधिक युवाओं को प्रदेश में काम दे रही हैं। यही है ‘नया भारत’, जो सबकी खुशहाली के लिए कार्य करता है। यह ‘नए भारत’ का ‘नया उत्तर प्रदेश’ है। यहां सुरक्षा भी है, संस्कृति भी है और समृद्धि भी है। पीएम के मार्गदर्शन में डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि हमने ये योजना 24 जनवरी 2025 को प्रारंभ की और अभी योजना को लागू हुए डेढ़ महीना भी पूरा नहीं हुआ और 254793 आवेदन आ गए हैं। इसमें एक लाख आवेदन हम लोगों ने बैंकों को भेज दिए 24000 लाभार्थियों को 931 करोड रुपए का ऋण स्वीकृत हो गया है।

सीएम ने लिए सांसद रविकिशन से मजे
सीएम मंच पर उत्पादों का जिक्र कर रहे थे तभी उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के युवा केले से चिप्स अचार और बाल भी बना रहे है। मैंने रविकिशन से कहा कि काहे परेशान हो आराम से केले के बाल लगाइए और दूसरे रोल करिये यानी कभी उनको कालीबाड़ी वाले बाबा का रोल करना हो तो बाल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी केले वाले बाल उनको मिल जाएंगे।






