
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 14 मार्च 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को होली उत्सव की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर से की। होलिका दहन स्थल पर पूजा अर्चना कर उन्होंने पक्षियों को दाना ख़िलाया तो बछड़ों और गायों को गुलाल लगाकर स्नेह से दुलारा। इसके बाद शोभा यात्रा में शामिल होकर फूलों की होली खेली।

मंत्रों और होली गीतों से गूंजा गोरखनाथ मंदिर
सीएम गुरुवार से ही गोरखपुर में हैं। कल उन्होंने पाण्डेयहाता में होलिकादहन स्थल पर जाकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। आज शुक्रवार को पर्व की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर परिसर में होलिकादहन स्थल पर जाकर विधि विधान से आरती कर पूजा की। यहां भारी संख्या में लोग जमा हुए थे। मंत्रो और होली गीतों के बीच यहीं से होली की शुरुआत हुई। फाग गीत गाकर सभी ने सीएम को बधाई दी तो सीएम ने उन्हें भी गुलाल लगाया।

बछडों को लगाया गुलाल, मोर, बत्तख को खिलाए दाने, फूलों की होली खेली
यहां के बाद सीएम ने पशु पक्षियों की ओर रुख किया। गायों और बछडों के पास जाकर उन्हें स्नेह दिया दुलारा और उनके माथे पर गुलाल लगाया। परिचित चेहरा देख गाय बछड़े भी आनंद में दिखे। सीएम ने बत्तखों और मोर को भी दाने खिलाए। उन्होंने भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में भी हिस्सा लिया और बधाई स्वीकार कर सभी को शुभकामनाएं दीं और जमकर फूलों की होली खेली।







