Jammu & Kashmir

पहलगाम में घटनास्थल पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली में राजनाथ सिंह की हाई लेवल मीटिंग जारी

पहलगाम, 23 अप्रैल 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर सेना की वर्दी में आये आतंकियों ने टूरिस्ट्स पर दानादन गोलियां चला दी. जिसमें अब तक 28 लोगों के मरने की जानकारी सामने आ रही है. इधर, दो दिन के सऊदी की यात्रा पर गए पीएम मोदी ने यात्रा बीच में छोड़ भारत वापस लौट आए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिन का दौरा बीच में छोड़ बुधवार सुबह भारत लौट आए. भारत पहुंचते ही उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे हैं. शाह आज पहलगाम जा सकते हैं।

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी शाह से फोन पर बातचीत की है. अमेरिका, ईरान, रूस, इटली, यूएई सहित अन्य देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की है. 2019 के पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है. तब सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. पहलगाम अटैक के बाद देश के अन्य शहरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button