
उन्नाव, 13 मई 2025:
यूपी के उन्नाव जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार देवर, भाभी और ढाई साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा हसनगंज क्षेत्र के अजगैन-मोहान मार्ग पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने तीनों को कुचल दिया। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। मृतकों की पहचान ओहरापुर कौड़िया गांव निवासी रंगीता (30) पत्नी अंकित, उसके देवर गौरव (24) और रंगीता की ढाई वर्षीय बेटी आकृति के रूप में हुई है। ये तीनों दवा लेने के लिए बाइक से फरहदपुर स्थित हॉस्पिटल जा रहे थे।
अजगैन-मोहान मार्ग पर जैसे ही उन्होंने घर से निकलकर मोड़ लिया, सामने से आ रहे डंपर ने उन्हें रौंद दिया। रंगीता की शादी छह साल पहले हुई थी। रंगीता की दो बेटियों में आकृति दो छोटी थी। गौरव तीन भाइयों में मंझला था। गौरव कुछ समय पहले तक मुंबई में काम करता था। वह छह माह से गांव में रह रहा था।
सीएम योगी ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है।