कटिहार, 6 मई 2025
बिहार के कटिहार जिले में मंगलवार को एक स्कॉर्पियो कार और ट्रैक्टर के बीच हुई भीषण टक्कर में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मामले में पुलिस के अनुसार कार सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को समेली प्रखंड कार्यालय के पास यह भीषण सड़क दुर्घटना हुई। फिलहाल इस दुर्घटना के बाद पीड़ितों की पहचान के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
मामले में अधिक जानकारी के लिए कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने पीटीआई- को बताया कि, “समेली प्रखंड कार्यालय के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक एसयूवी और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के बीच हुई जोरदार टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।” इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और हादसे में घायल पीड़ितों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में बचे दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पीड़ित सुपौल के निवासी हैं, एसपी ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि सभी पीड़ित एसयूवी में यात्रा कर रहे थे। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच और कार्य़वाही की जा रही है।