नई दिल्ली, 19 जुलाई 2025
हाल के दिनों में साइबर धोखाधड़ी के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। सिर्फ़ भोले-भाले लोग ही नहीं, बल्कि समझदार लोग भी साइबर अपराधियों के झांसे में आकर लाखों-करोड़ों गँवा रहे हैं। हाल ही में, आपको केंद्र सरकार की ओर से 46,715 रुपये की सहायता भी मिल सकती है।
इसके लिए WhatsApp पर एक मैसेज आ रहा है जिसमें आपसे एक लिंक पर क्लिक करके अपनी निजी जानकारी भरने को कहा जा रहा है। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आता है, तो सावधान हो जाइए। क्योंकि यह फ़र्ज़ी है। अगर आप उस लिंक पर उम्मीद से क्लिक करते हैं, तो आपके बैंक खाते में मौजूद सारा पैसा स्कैमर्स के पास चला जाएगा।
केंद्र ने स्पष्ट किया है कि व्हाट्सएप पर प्रसारित हो रहा संदेश केंद्र सरकार द्वारा नहीं भेजा जा रहा है। उसने इस दुष्प्रचार पर विश्वास न करने की सलाह दी है। उसने कहा है कि यह एक घोटाला है और केंद्र ने आर्थिक संकट को कम करने के लिए किसी योजना की घोषणा नहीं की है। पीआईबी ने इस संबंध में फैक्ट चेक एक्स पर एक पोस्ट किया है। उसने ऐसे लिंक पर विश्वास न करने और इन्हें किसी के साथ साझा न करने की अपील की है।