National

सीतापुर : सरकारी जमीन पर खड़ा कर दिया अवैध मदरसा…बुलडोजर एक्शन में जमींदोज

टीम का विरोध करने की कोशिश की गई, इसकी भनक पाकर तहसीलदार मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति संभालकर कार्रवाई पूरी कराई

सीतापुर, 11 दिसंबर 2025:

जिले की लहरपुर तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध मदरसे और अन्य कब्जों पर प्रशासन ने बुधवार शाम बड़ी कार्रवाई की। ग्राम नेवादा और सरावां में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ढहा दिए गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

ग्राम नेवादा गनेशपुर में परती भूमि (गाटा संख्या 982 और 983) पर रईस और सत्तार नाम के व्यक्तियों द्वारा ‘मदरसा हुसैनिया तक मिलुल उलूम’ के नाम से पक्का निर्माण कर कब्जा किया गया था। जांच में ये निर्माण अवैध पाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर मदरसे की इमारत को जमींदोज कर दिया।

इसी तरह ग्राम शेरपुर सरावां में भी परती जमीन (गाटा संख्या 1030) पर अबरार नाम के व्यक्ति द्वारा पक्का निर्माण खड़ा कर लिया गया था। यह मामला कोर्ट में था। न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर यह अवैध निर्माण भी गिरा दिया।

इस दौरान विरोध करने की कोशिश की गई। इसकी भनक पाकर तहसीलदार मनीष त्रिपाठी स्वयं मौके पर पहुंचे और पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति संभालकर कार्रवाई पूरी कराई। अफसरों ने साफ कहा है कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अवैध अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button