पटना, 17 जुलाई 2025
बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिखे हैं। लगातार बढ़ते अपराध और खुलेआम हो रही हत्याओं ने राज्य की कानून व्यवस्था की सारी पोल खोल दी है। इसी कड़ी में आज सुबह गुरुवार (17 जुलाई) चार बदमाशों ने पटना के व्यस्त राजा बाज़ार इलाके में एक निजी अस्पताल के अंदर पैरोल पर बाहर आए एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी।
हमले की यह पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
मामले में पुलिस के अनुसार, घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में हुई और मृतक की पहचान बक्सर जिले के निवासी चंदन मिश्रा के रूप में हुई है। वह एक अपराधी था और हत्या के एक मामले में बेउर जेल में बंद था। मिश्रा का पारस अस्पताल में इलाज चल रहा था, तभी बदमाश कमरा नंबर 209 में घुस आए, जहाँ मिश्रा भर्ती था और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।
घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। गोलीबारी के बाद पटना पुलिस मौके पर पहुँची। चंदन मिश्रा एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ एक दर्जन से ज़्यादा मामले दर्ज हैं। इसलिए, शुरुआती जाँच में पता चला है कि उसकी हत्या विरोधी गुट के किसी गिरोह ने की है। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में शूटरों के चेहरे कैद हो गए हैं और उनकी पहचान के लिए बक्सर पुलिस को भेज दिए गए हैं। पुलिस ने कहा कि जाँच जारी है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हाल ही में पटना में एक अपराधी द्वारा सीतामढ़ी में एक स्थानीय व्यवसायी, किसान और वकील की गोली मारकर हत्या ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं और इसे भारत की “अपराध राजधानी” बता रहे हैं।
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “क्या बिहार में कोई सुरक्षित है जब अपराधी आईसीयू में घुसकर अस्पताल में भर्ती मरीज को गोली मार दें?”