Uttar Pradesh

कन्नौज में दहेज को लेकर भिड़े ससुराल वाले, जमकर हुआ मारपीट – देंखे Video

कन्नौज, 7 अगस्त 2025

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गाँव में दहेज को लेकर ससुराल वालों और बहू के माता-पिता के बीच सड़क पर मारपीट की घटना हुई। शनिवार शाम परिवार के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हुई। दहेज विवाद के चलते दोनों परिवारों के बीच हिंसक झड़प हुई। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार के लोग नवविवाहिता को श्रावण मास में उसके मायके ले जाने आए थे। इसी दौरान ससुराल वालों में दहेज को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूँसे बरसाए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद महिला के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी प्रेमचंद्र के बेटे प्रशांत शाक्य की शादी करीब छह माह पहले इटावा जिले के राजपुर गांव निवासी शिवानी से हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही ससुराल और मायके वालों के बीच संबंध खराब हो गए थे।

शनिवार को शिवानी के पिता महेश चंद्र और भाई सौरभ उसे लेने उसके पति के घर आए थे। इस दौरान शिवानी के गहनों को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। शिवानी के भाई ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले शादी में दिए गए गहने वापस नहीं कर रहे हैं। बहन मायके जाते समय इन्हें पहनना चाहती थी। जब शिवानी ने गहने मांगे तो उसने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उस पर चोरी का आरोप लगाया है।

शिवानी ने इस संबंध में छिबरामऊ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि उसके पति और सास उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और उसके गहने भी नहीं लौटा रहे हैं। इस बीच, पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो की भी जाँच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के बयान मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button